Pyaar kya hai.
प्यार क्या है प्यार एक ऐसी चीज है ये अगर किसी सही इंसान से हो जाए ना तो जिंदगी आबाद कर देता है लेकिन अगर जिंदगी में कोई गलत इंसान आ जाए ना तो जिंदगी बर्बाद भी कर देता है प्यार करना कोई गलत बात नहीं है बल्कि यह तो एक बहुत खूबसूरत सा एहसास है इससे प्यारी चीज इस दुनिया में और कोई है भी नहीं
Pyaar kya hai.
| Pyaar kya hai |
लेकिन एक सच यह भी है कि आज के दौर में सच्चा प्यार नाम की चीज रह ही नहीं गई है एक दूसरे का स्टेटस देख कर तो आजकल प्यार होता है सीरत से ज्यादा यहां सूरत देखी जाती है भारी सुंदरता और बैंक बैलेंस देखने के बाद तो यहां लोगों को प्यार होता है ये हीर रांझा लैला मजनू इनके जैसा प्यार तो आज के दौर में बिल्कुल खत्म ही हो चुका है.
यह सब तो आजकल बस कहानियों में ही सुनने को मिलता है वफादारी नाम की चीज तो बस भूल ही जाओ यहां लड़कों की 10 गर्लफ्रेंड है और लड़कियों के 50 बॉयफ्रेंड एक छोड़ो तो दूसरा तैयार है जहां एक इंसान दूसरे इंसान के लिए अपनी जान तक देने को तैयार है पल पल उसके लिए मर रहा है उससे सच्चा प्यार करता है लेकिन दूसरे इंसान को उसकी कोई कदर ही नहीं है.
उसे कोई फर्क नहीं पड़ता, वह इंसान जिए या मरे अक्सर जब लोगों का मन भर जाता है तो वह हमेशा झूठे बहाने बनाते हैं आपसे दूर जाने के लिए हर समय आपसे लड़ाइयां करते हैं बस वो तो एक बहाना ढूंढते हैं आप से लड़ने के लिए ताकि वह आपको छोड़कर जा सके.
बात बात पर आपको नीचा दिखाना आपको आपकी कमियां गिनाना और उन कमियों से आप को दबाना हर समय आपका दिल दुखाना आपको रुलाना आपकी फीलिंग का मजाक बनाकर रख देना और आप फिर भी ऐसे इंसान के लिए मरते हैं और उसे प्यार करते हैं.
ऐसे इंसान के आगे अपने प्यार की भीख मांगना बंद करें क्योंकि ऐसे इंसान के लिए अगर आप अपनी जान भी देदोगे,तब भी उसे कोई फर्क नहीं पड़ेगा आपके आंसू बहुत कीमती है उन्हें ऐसे घटिया इंसान के लिए व्यर्थ ना करें ऐसे इंसान को छोड़ दें और अपनी लाइफ में आगे बढ़े क्योंकि ऐसा इंसान आपको सिवाय दर्द के और कुछ नहीं देगा.
Pyaar kya hai.
| Pyaar kya hai |
जानता हूं कि उसे छोड़ देना इतना आसान तो नहीं होगा लेकिन पल-पल रोज रोज मरने से तो कहीं ज्यादा अच्छा है कि उस इंसान को अपने दिल से निकाल कर फेंक दिया जाए और अपनी लाइफ में आगे बढ़े जो बीत गया, सो बीत गया अब सिर्फ अपने करियर के बारे में सोचें.
क्योंकि जो होता है अच्छे के लिए ही होता है भगवान हमें थोड़ा सा दर्द देकर आने वाले बड़े दर्द से बचाते है और जो इंसान हमें सच में दिल से प्यार करता है वह इंसान सबसे पहले हमारी फीलिंग की इज्जत करता है, हमारी कदर करता है ना कि बात बात पर हमें नीचा दिखाना हमें दबाना हमारे इमोशंस को हर्ट करना.
जो व्यक्ति हमें सच में दिल से प्यार करता है वह हमें हमारी कमियों के साथ एक्सेप्ट करता है जैसे कि हमारे मां-बाप जो इस दुनिया में हमसे सच्चा वाला प्यार करते हैं एकदम अनकंडीशनल वाला लव चाहे उनका बच्चा जैसा भी हो, काला गोरा या किसी भी हालत में हो वह उसे वैसा ही एक्सेप्ट करते हैं और उनके प्यार में कभी कोई कमी नहीं आती इसे बोलते हैं सच्चा वाला प्यार.
इस दुनिया में बस एक मां बाप ही हैं जो हमसे सच्चा प्यार करते हैं बाकी सब तो मतलबी नाम के यार हैं इसलिए किसी के साथ छोड़ जाने पर कभी मायूस मत होना क्योंकि हर चीज के पीछे कोई कारण छुपा होता है जो होता है वह अच्छे के लिए ही होता है इसलिए हमेशा खुश रहिए मुस्कुराते रहिए अपना और अपने मां-बाप का ध्यान रखिए.
Mai aasha karta hu ye post apko pasand aaya hoga.
Thank you everyone.
Comments
Post a Comment
If you have any doubts, Please let me know